नौसेना में 56 हेलीकाप्टरों के लिए निविदा जारी

नौसेना में 56 हेलीकाप्टरों के लिए निविदा जारी


नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने 56 हल्के हेलीकाप्टरों (एलयूएच) की खरीद के लिए वैश्विक निविदा जारी की है। इस पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। वे पुराने पड़ रहे चीता तथा चेतक हेलीकाप्टरों का स्थान लेंगे।
थलसेना और वायुसेना के लिए 197 एलयूएच की आपूर्ति प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचने के बाद नौसेना ने यह निविदा जारी की है। थलसेना और वायुसेना को एलयूएच की आपूर्ति के लिए यूरोप की यूरोकाप्टर और रूस की कामोव कंपनी होड़ में हैं।

नौसेना अधिकारियों ने यहां पीटीआई को बताया कि दो इंजनों वाले 56 हेलीकाप्टरों की आपूर्ति के लिए निविदा इसी हफ्ते जारी की गयी। यह निविदा प्रमुख हेलीकाप्टर निर्माता कंपनियों को भेजी गई है। इनमें अमेरिका की सिकोरस्की, यूरोकाप्टर, कामोव और इटली की अगस्ता वेस्टलैंड शामिल हैं।

निविदा में नौसेना ने स्पष्ट किया है कि 4.5 टन के हेलीकाप्टरों में दो इंजन होने चाहिए जिससे वह खराब मौसम में भी काम कर सके। नौसेना की योजना जलदस्युओं (पायरेसी) और आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में भी इन हेलीकाप्टरों के उपयोग करने की है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 18:16

comments powered by Disqus