नौसेना में शामिल होगा मिग-29के लड़ाकू विमान: एंटनी

नौसेना में शामिल होगा मिग-29के लड़ाकू विमान: एंटनी

नौसेना में शामिल होगा मिग-29के लड़ाकू विमान: एंटनी पणजी : रक्षामंत्री एके एंटनी लड़ाकू विमान मिग-29के को आगामी 11 मई के दिन गोवा में भारतीय नौसेना में शामिल करेंगे। भारतीय नौसेना के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि राज्य के आईएनएस हंसा नौसैनिक अड्डे पर आगामी 11 मई को रक्षामंत्री आईएनएएस 303 ब्लैक पैंथर्स नामक स्कवॉड्रन को तैनात करेंगे।

विमानों को 19 फरवरी 2010 को बल में शामिल किया गया था। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि मिग-29के एक शक्तिशाली वाहक लड़ाकू विमान है, जो एक बार ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ के साथ संबद्ध किए जाने पर विभिन्न भूमिकाओं में निभाई जाने वाली अपनी क्षमता के जरिए नौसेना की शक्ति में वृद्धि करेगा।

यह विमान विमान रोधी व जहाज रोधी आधुनिक मिसाइलों, अचूक निशना साधने में सक्षम बमों और अन्य महत्वपूर्ण और अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है । विमान की सहायता से नौसेना अपना वर्चस्व कायम कर पाएगी और अपने सैन्य लक्ष्यों को हासिल करने में भी सक्षम होगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 13:54

comments powered by Disqus