Last Updated: Thursday, September 22, 2011, 06:04
ज़ी न्यूज़ ब्यूरोनई दिल्ली: केरल के श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का छठा तहखाना के खोले जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है.
इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि छठा तहखाना फिलहाल नहीं खोला जाए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार इस मंदिर के तहखानों की सुरक्षा करने में सक्षम है इसलिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार को निभानी होगी. इस मामले की अगली सुनवाई 3 महीने बाद होगी लिहाजा यह तय हो गया कि तीन महीने तक तहखाने को किसी भी सूरते हाल में नहीं खोला जा सकता है.
इस बीच मंदिर चलाने वाले त्रावणकोर के राजपरिवार का कहना है कि मंदिर के प्रकोष्ठ बी को न खोला जाए, क्योंकि इससे तबाही आ सकती है. इस बात के लिए उन्होंने देवप्रश्नम से निकले नतीजों का हवाला दिया था. त्रावणकोर का राजपरिवार मंदिर में किसी भी तरह की वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी करने के भी सख्त खिलाफ है.
First Published: Thursday, September 22, 2011, 14:19