पनडुब्बी INS सिंधुरक्षक से छठा शव बरामद

पनडुब्बी INS सिंधुरक्षक से छठा शव बरामद

पनडुब्बी INS सिंधुरक्षक से छठा शव बरामद मुम्बई : प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए नौसेना के बचावकर्मियों ने बीती रात पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक से एक और व्यक्ति का शव निकाला जिसके साथ ही अब तक बरामद शवों की संख्या छह हो गयी है। नौसेना सूत्रों के मुताबिक बचाव दल ने इस पनडुब्बी में फंसे 18 व्यक्तियों में पांच के बुरी तरह जले हुए शव निकाले थे। नौसेना प्रशासन को आशंका है कि पनडुब्बी में मौजूद अन्य लोग भी जलकर मर गए होंगे।

सूत्रों ने कहा, ‘एक और नाविक का शव शनिवार देर शाम पनडुब्बी से बरामद किया गया।’ नौसेना के गोताखोंरों को पनडुब्बी के अंदर ढूढ़ने में भारी परेशानी हो रही है। मंगलवार की आधी रात को सिलसिलेवार कई विस्फोट होने के बाद रूस निर्मित इस पनडुब्बी में आग लग गई थी और उस वक्त तीन अधिकारी समेत नौसेना के 18 कर्मी उसपर मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 08:47

comments powered by Disqus