पनडुब्बी के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचे गोताखोर, छठा शव मिला

पनडुब्बी के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचे गोताखोर, छठा शव मिला

पनडुब्बी के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचे गोताखोर, छठा शव मिलामुंबई : भारतीय नौसेना ने रविवार को कहा कि उसने हादसे का शिकार हुई पनडुब्बी आईएनएस सिंधुरक्षक के अगले कम्पार्टमेंट तक पहुंचने में कामयाबी हासिल कर ली है। प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझते हुए नौसेना के बचावकर्मियों ने शनिवार रात सिंधुरक्षक से एक और व्यक्ति का शव निकाला जिसके साथ ही अब तक बरामद शवों की संख्या छह हो गयी है।

सूत्रों ने कहा, ‘एक और नाविक का शव शनिवार देर शाम पनडुब्बी से बरामद किया गया।’ बहरहाल, अब तक इस बात की कोई सूचना नहीं है कि पनडुब्बी में और किसी व्यक्ति के शव का पता लगाया गया है।

नौसेना की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जानीमानी कंपनियों के पेशेवर रक्षकों ने प्रारंभिक सर्वेक्षण गतिविधियां शुरू कर दी हैं।

पनडुब्बी की मौजूदा स्थिति और उसकी हिफाजत के विभिन्न विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया कि विशाखापत्तनम में नौसैनिक कमांड ने मुंबई की तरह ही परिवार समर्थन प्रकोष्ठ स्थापित किया है ताकि चालक दल के उन सदस्यों से संपर्क हो सके जो मुंबई नहीं जा सके।

इससे पहले, सूत्रों ने कहा था कि नौसेना के गोताखोर पनडुब्बी के भीतर लापता शवों की बारीकी से तलाशी का अभियान चला रहे हैं। पानी से लबालब पनडुब्बी में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा।

गौरतलब है कि बीते दिनों हुए पनडुब्बी हादसे के समय 18 नौसैनिकों सवार थे और सभी के मरने की आशंका जतायी जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:25

comments powered by Disqus