`पनडुब्बी विस्फोट का मरम्मत कार्य से संबंध नहीं`

`पनडुब्बी विस्फोट का मरम्मत कार्य से संबंध नहीं`

`पनडुब्बी विस्फोट का मरम्मत कार्य से संबंध नहीं`नई दिल्ली : आईएनएस सिंधुरक्षक की विस्तृत मरम्मत करने वाले रूस की गोदी ने कहा है कि मुंबई में इस पनडुब्बी में हुए विस्फोट का उसके मरम्मत कार्य से कोई संबंध नहीं है।

रूस के एक अखबार ने गोदी ‘वीयोजदोच्का’ के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा कि 2010 और 2012 के बीच किये गये मरम्मत कार्यों का विस्फोट से कोई संबंध नहीं है। मरम्मत कार्य 29 जनवरी को पूरा होने के बाद पनडुब्बी अप्रैल में भारत आ गई थी।

‘द मास्को टाइम्स’ ने प्रतिनिधि के हवाले से कहा कि भारतीय नौसेना ने इसका सक्रियता से उपयोग किया और इसे अंतिम निरीक्षण के बाद ‘जंग के लिए तैयार’ बताया था। अखबार ने रूस की समाचार एजेंसी ‘इंटरफैक्स’ की खबर के हवाले से कहा कि हो सकता है कि देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह को खराब करने के लिए आतंकवादियों ने इस कृत्य की साजिश रची हो। इंटरफैक्स ने सैन्य राजनयिक क्षेत्र के एक अधिकारी से बात की।

अखबार ने इंटरफैक्स की एक अन्य खबर पर प्रकाश डालते हुए रूस के पोत निर्माण विशेषज्ञ के हवाले से कहा कि हो सकता है कि भारतीय नाविकों ने गोला बारूद लादने के साथ ही पोत की बैटरी चार्ज की हो जिस पर पूरी तरह पाबंदी होती है। उनके हवाले से कहा गया कि बैटरी चार्ज करते समय हैचेज खुले रहने चाहिए ताकि हवा का आवागमन हो सके।

चौदह अगस्त को जब विस्फोट हुआ उस समय पोत कारखाने के आठ रूसी विशेषज्ञ मुंबई में मौजूद थे लेकिन वे सुरक्षित हैं। खबर में कहा गया कि विस्फोट रात में हुआ और उस समय वे होटल में थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 20:06

comments powered by Disqus