Last Updated: Wednesday, November 14, 2012, 11:07

नई दिल्ली : प्रकाश पर्व दीपावली पूरे देश में पारंपरिक श्रद्धा एवं हषरेल्लास के साथ मनायी गयी हालांकि उत्तर प्रदेश के औरेया में पटाखों के जखीरे में आग लगने से आठ व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गयी और इतने ही लोग घायल हो गये। देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों ने दिवाली के अवसर पर पूजा कर दीपों, मोमबत्तियों एवं बिजली की रोशनी से अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को रोशन किया। शाम होते ही लोगों ने पटाखे चलाये लेकिन इस बार पिछले कुछ साल की तुलना में पटाखों के कारण कई स्थानों पर प्रदूषण अपेक्षाकृत कम हुआ।
सुबह से ही लोगों ने मित्रों और रिश्तेदारों को दिवाली की बधाई देने का शुरू कर दिया था। दिवाली के कारण राजधानी सहित विभिन्न शहरों के बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की अच्छी चहल पहल दिखायी दी। लोगों ने खाने के सामान, पटाखे, पूजन सामग्री आदि की खरीददारी की।
उधर हाल की भारी बारिश के बावजूद आंध्र प्रदेश में दीपावली परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया गया। लोग मंदिर गए और पूजा अर्चना की। राज्य के तटीय इलाकों में हाल में हुई भारी वर्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री एन किरण रेड्डी ने दीपावली मनाने से परहेज किया।
पूरे देश में जहां दीपावली का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया वहीं उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में तड़के दीपावली के पटाखों में हुए भीषण विस्फोट से तीन मकान ढह गए और उनके मलबे में दब जाने से एक ही परिवार के सात सदस्यों समेत आठ लोगों की मृत्यु हो गई तथा इतने ही अन्य घायल हो गये। पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बेला थाना क्षेत्र के टिडुआ गांव में लाइसेंसधारी आतिशबाज मौजीलाल तथा उसके भाई रामनारायण के घर में दीपावली के मौके पर बेचने के लिये बड़ी संख्या में पटाखे रखे गये थे। उनमें भीषण विस्फोट हो गया। मामले की गाज पुलिसकर्मियों पर भी गिरी है और हादसे के बाद याकूबपुर चौकी के प्रभारी उदल सिंह समेत चार पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है।
दिल्ली वासियों ने परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ प्रकाश दीपावली मनाया और घरों में दिये जलाये, रंगोली बनाई, मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े। लोग ने मिठाइयों और पटाखों की अंतिम समय में खरीददारी के लिये नजदीकी बाजारों का रख किया जबकि कई लोगों ने सुबह की शुरूआत घरों में पूजा के साथ की और कई अन्य लोग मंदिर गये।
इस अवसर पर लोग अपने दोस्तों और संबंधियों के यहां गये और उपहार बांटे। दीपावली के पर्व पर इंटरनेट की सुविधा उठाते हुये लाखों लोगों ने अपने मित्रों को दीपावली की बधाई देने के लिये फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों का सहारा लिया और उन्हें पटाखे जलाते समय सुरक्षा मानकों के पालन की सीख दी। पुलिस और अग्निशमन दल ने दीपावली के त्योहार को ‘दुर्घटना मुक्त’ बनाने के लिये व्यापक व्यवस्था की है। सीमा पर विभिन्न चौकियों पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाइयां और उपहार बांटे।
अमृतसर में हजारों लोगों ने स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका जिसे रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक सोमवार को भक्तों की ओर से करीब एक करोड़ रपये दान दिया गया। प्रकाश पर्व दीपावली पूरे पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बेहद हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
‘दीपों का त्योहार’ दिवाली पूरे तमिलनाडु में बहुत उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की और बच्चों ने पटाखे चलाये एवं दोस्तों और पड़ोसियों को मिठाई खिलायी। दिवाली के अवसर पर चेन्नई में प्रदर्शित दो फिल्मों ‘तुप्पकी’ और ‘पोडा पोडी’ को देखने के लिए भी लोगों की भीड उमड़ पड़ी।
तमिलनाडु के राज्यपाल के रोसैया और मुख्यमंत्री जे जयललिता ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। प्रकाशपर्व दीपावली के मौके पर बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान और प्रीति जिंटा ने अपने प्रशंसकों को शांतिपूर्ण और समृद्ध दीपावली के लिये शुभकामनायें दी।
भगवान राम द्वारा रावण को हराने के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में दीपावली का त्योहार मनाया जाता है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दीपावली के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 13, 2012, 18:11