Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 09:53

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे हालांकि अपनी पार्टी की वार्षिक दशहरा रैली में भाग नहीं ले पाए, लेकिन अपने बेटे और पोते के लिए समर्थन मांगा। एक रिकार्ड संदेश में उन्होंने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। रैली में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिए संदेश में बाल ठाकरे ने शरद पवार, सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं को जमकर कोसा। बीमार होने के चलते वह इस रैली में शरीक नहीं हो सके। शिवाजी पार्क में आयोजित इस रैली में लाखों लोग मौजूद थे।
देश में सरकार के मौजूदा हालात पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि आज बांग्लादेश ने असामा के बहुत बड़े भाग को कब्जे में ले लिया है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नही है। उन्होंने कृषि मंत्री शरद पवार और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को `बेताल` की संज्ञा दी। शिवसेना प्रमुख ने यह भी कहा, ` उनकी चाहत है कि देश को ऐसे `भूत-प्रेतों` से छुटकारा मिलना चाहिए। ठाकरे इस रैली में अपने बेटे और पोते के लिए समर्थन मांगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पांच का गिरोह (सोनिया, राहुल, प्रियंका, राबर्ट वाड्रा और अहमद पटेल) खत्म होना चाहिए। उन्होंने अपने बेटे, शिवसेना कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और शिवसेना युवा इकाई प्रमुख और पोते आदित्य के लिए समर्थन मांगा।
First Published: Thursday, October 25, 2012, 09:53