पहले अपने सदस्यों को नियंत्रित करे कांग्रेस: बीजेपी

पहले अपने सदस्यों को नियंत्रित करे कांग्रेस: बीजेपी

पहले अपने सदस्यों को नियंत्रित करे कांग्रेस: बीजेपी नई दिल्ली : मानसून सत्र के पहले दिन सत्तारूढ कांग्रेस के सदस्यों द्वारा कार्यवाही बाधित करने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस पहले अपने सदस्यों को नियंत्रित करे और फिर विपक्ष को नसीहत दे।

मुख्य विपक्षी पार्टी ने कहा कि सरकार सदन में व्यवस्था कायम करे और फिर पूरी चर्चा कराने के बाद ही कोई विधेयक पारित कराए। भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा ने पहले ही कहा था कि हम संसद की कार्यवाही चलाना चाहते हैं। आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संसद की कार्यवाही चलाने में सहयोग की अपील की और चर्चा के लिए तैयार होने को कहा लेकिन कांग्रेस कहती कुछ है तथा करती कुछ और है। कांग्रेस की कथनी और करनी में भारी अंतर है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान को उनके ही सांसदों ने कुछ ही देर बाद खारिज कर दिया। भाजपा सदस्य चुप रहे और कार्यवाही चलाने में सहयोग किया। लेकिन कांग्रेस सदस्यों के व्यवधान की वजह से कार्यवाही बाधित हुई। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने सदस्यों को नियंत्रित करे फिर विपक्ष को नसीहत दे। पूरा देश देख रहा है कि कांग्रेस की वजह से सत्र नहीं चला।

उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के कांग्रेस सदस्यों ने तेलंगाना के गठन के विरोध में दोनों सदनों की कार्यवाही में बाधा डाली। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार सदन में व्यवस्था कायम करे और पूरी चर्चा कराने के बाद ही कोई विधेयक पारित कराए। हंगामे में विधेयक पारित कराने का प्रयास न करे। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 20:36

comments powered by Disqus