Last Updated: Saturday, June 2, 2012, 03:02
नई दिल्ली : भारतीय कृषि की जीवनरेखा, मानसून , के पांच जून को केरल में दस्तक देने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि धान और दलहन जैसी खरीफ फसलों की बुआई को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एलएस राठौड़ ने बताया कि संभवत: दक्षिण पश्चिम मानसून पांच जून को केरल पहुंचेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या मानसून के आने में देरी होगी, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई देरी नहीं है। हमनें चार दिन के हेरफेर के साथ मानसून के एक जून को केरल पहुंचने की संभावना जताई थी। चार दिन पहले या चार दिन बाद का हेरफेर सामान्य बात है। राठौड़ ने बताया कि मानसून के आने में 3 से 4 दिनों का विलंब खरीफ फसलों की बुआई पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं डालेगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 2, 2012, 03:02