पाक आयोग को यात्रा की अनुमति दे सकता है भारत

पाक आयोग को यात्रा की अनुमति दे सकता है भारत

नई दिल्ली : भारत लश्करे तैयबा कमांडर जकीउर रहमान लखवी सहित मुम्बई आतंकवादी हमले के सात आरोपियों के खिलाफ सबूत एकत्रित करने के वास्ते गवाहों से पूछताछ करने के लिए पाकिस्तानी न्यायिक आयोग को दूसरी बार मुम्बई यात्रा की अनुमति दे सकता है।

न्यायिक आयोग को दूसरी यात्रा के पक्ष में निर्णय जल्द लिए जाने की उम्मीद है क्योंकि भारत पाकिस्तान के रावलपिंडी की अदालत में चल रही सुनवाई के रास्ते में नहीं आना चाहता जो कि मुम्बई आतंकवादी हमला मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सुनवाई कर रहा है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, निर्णय जल्द लिए जाने की संभावना है। एक बार निर्णय होने पर हम इसकी जानकारी पाकिस्तान को देंगे।

पाकिस्तानी अदालत ने यह कहा था कि पाकिस्तानी न्यायिक आयोग की पहली भारत यात्रा के दौरान एकत्रित साक्ष्य का मुम्बई आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को सजा देने के लिए ‘प्रमाण के हिसाब से कोई मूल्य’ नहीं है। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से अपने आयोग को दूसरी बार मुम्बई यात्रा करने की इजाजत देने को कहा था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 18:33

comments powered by Disqus