Last Updated: Tuesday, August 6, 2013, 18:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई : पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकी पर हुए पाकिस्तानी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना के प्रवक्ता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए उसके 50 सैनिकों को मौत के घाट उतारने की जरूरत है। सोमवार रात पाकिस्तानी सेना ने भारतीय चौकी पर घात लगाकर हमला किया जिसमें भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए।
युद्धविराम के उल्लंघन पर प्रतिक्रया देते हुए संजय राउत ने कहा कि पाकिस्तान के साथ कड़ाई के साथ पेश आने की जरूरत है। राउत ने कहा, ‘भारत जबतक पाकिस्तान में दाखिल नहीं होता और अपने पांच जवानों के बदले में पाकिस्तान के 50 सैनिकों को नहीं मारता, तब तक वे सबक नहीं सीखेंगे।’
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिक सोमवार आधी रात भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए और उन्होंने एलओसी के सरला पोस्ट पर घात लगाकर हमला किया।
वहीं, इस हमले को लेकर संसद में भी हंगामा हुआ। कई नेताओं ने सरकार से जवाब मांगा।
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 12:40