Last Updated: Thursday, May 9, 2013, 10:34

नई दिल्ली : चंडीगढ़ के एक अस्पताल में गुरवार को दम तोड़ने वाले पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला का शव पाकिस्तान को सौंपा जाएगा। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि हम उसका शव पाकिस्तान को सौंप देंगे। शिंदे ने कहा कि विदेश मंत्रालय उसका शव उसके देश वापस भेजने के लिए औपचारिकताएं पूरी करने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों से बात कर रहा है।
उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हम शव सौंप देंगे। सूत्रों ने कहा कि 52 वर्षीय सनाउल्ला का विस्तृत पोस्टमार्टम चंडीगढ में किया जाएगा और पाकिस्तान के आग्रह के अनुसार यात्रा व्यवस्थाएं की जाएंगी।
सूत्रों ने कहा कि सरकार को सूचित किया गया है कि पाकिस्तान शव ले जाने के लिए विमान की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वह गैरसैन्य पंजीकृत विमान भेजते हैं तो मंजूरी शीघ्रता से दी जाएगी।
गौरतलब है कि आजीवन कारावास की सजा काट रहा दोषी आतंकी सनाउल्ला जम्मू की कोट बलवाल जेल में एक अन्य कैदी से झगड़े में घायल हो गया था और उसे पिछले शुक्रवार को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 9, 2013, 10:34