Last Updated: Monday, July 2, 2012, 18:30
नई दिल्ली : पाकिस्तान रेंजर्स और सीमा सुरक्षा बल के शीर्ष अधिकारियों ने आज सीमा से संबंधित विभिन्न मुद्दों का समाधान करने के लिए अपनी चार दिवसीय वार्ता शुरू की। इन मुद्दों में हाल के दिनों में भारत पाक सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं भी शामिल हैं।
पाकिस्तान रेंजर्स के महानिदेशक (सिंध) मेजर जनरल रिजवान अख्तर के नेतृत्व में गृह मंत्रालय और सीमा बल के अधिकारियों वाले 18 सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को यहां सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में बीएसएफ टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि अख्तर ने बाद में बीएसएफ महानिदेशक यू के बंसल के साथ बैठक की। उसके बाद वार्ता शुरू हुई।
वाघा सीमा को पारकर पाकिस्तानी दल कल यहां पहुंचा था। इसमें दूसरे रेंजर्स के डीजी :पंजाब: मेजर जनरल मियां मोहम्मद हिलाल हुसैन, पाकिस्तानी गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव नजीबुल्ला खान और अन्य अधिकारी शामिल हैं।
दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बलों की दिल्ली में पहली बार बैठक हो रही है और बातचीत में भारत पाक सीमा पर पाकिस्तान द्वारा हाल में की गई गोलीबारी और संघर्ष विराम के उल्लंघन समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के पाकिस्तानी दल के समक्ष कई मुद्दों को उठाने की संभावना है। इसमें जम्मू और सियालकोट सेक्टरों में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बिना किसी उकसावे के की गई गोलीबारी, विगत कुछ महीने में गोलीबारी में दो बीएसएफकर्मियों की मौत और सीमा पार से मादक पदाथरें की तस्करी की घटनाओं में उछाल जैसे मुद्दे शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 18:30