पाकिस्तान से कम से कम रिश्ते रखे सरकार : भाजपा

पाकिस्तान से कम से कम रिश्ते रखे सरकार : भाजपा

पाकिस्तान से कम से कम रिश्ते रखे सरकार : भाजपानई दिल्ली : कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर हमले की घटना पर चिंता जताते हुए भाजपा ने आज कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान से कम से कम रिश्ते रखने चाहिए।

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आज सीआरपीएफ पर हमले के मामले में गृह सचिव ने पाकिस्तान के आतंकवादियों के शामिल होने का संदेह जताया है। प्रसाद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि पांच दिन पहले ही धार्मिक यात्रा के नाम पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ का स्वागत किया गया और उनके जाते ही आज यह हमला हो गया।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय की गंभीरता को समझना चाहिए और पाकिस्तान के साथ कम से कम रिश्ते रखने की जरूरत है। इस बीच केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला द्वारा सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (आफ्सपा) को वापस लेने की वकालत किये जाने को प्रसाद ने दुर्भाग्यपूर्ण कहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 18:42

comments powered by Disqus