पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

पाकिस्तानी सेना ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : संघषर्विराम के एक अन्य मामले में पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को तीन घंटे तक एलओसी से लगे पुंछ जिले में भारतीय अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की जिसके बाद भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई हुयी।

रक्षा प्रवक्ता एस एन आचार्य ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर छोटे और स्वचालित हथियारों से पुंछ जिले के मेंढर सब-सेक्टर में नियंत्रण रेखा :एलओसी: से लगी भारतीय अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की।

भारतीय सैनिकों ने सफलतापूर्वक जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया। सुबह करीब 10 बजे गोलीबारी थम गयी। किसी के हताहत होने अथवा घायल होने की सूचना नहीं है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सैनिकों ने अपनी पांच चौकियों से चार भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की।

पाकिस्तानी सैनिकों ने 11 सितंबर को पुंछ जिले के मेंढर सब-सेक्टर में एलओसी से लगी भारतीय अग्रिम चौकियों पर गोली चलायी और रॉकेट दागे। एक जनवरी से पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से 90 से ज्यादा संघषर्विराम उल्लंघन की घटनाएं हुयी हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 15, 2013, 17:20

comments powered by Disqus