`पाकिस्‍तानी कैदी पर हमला अफसोसजनक`

`पाकिस्‍तानी कैदी पर हमला अफसोसजनक`

नई दिल्ली : जम्मू जेल में एक दूसरे कैदी से कहासुनी के दौरान एक पाकिस्तानी कैदी के घायल होने की घटना को अफसोसजनक बताते हुए भारत ने आज कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी को सजा दी जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि घायल का इलाज किया जा रहा है और एक बार चिकित्सा इंतजामात होने के बाद दूतावासीय संपर्क उपलब्ध कराया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि हमें उस अफसोसजनक घटना की जानकारी है, जिसमें जम्मू जेल में एक अन्य कैदी से कहासुनी के दौरान आज एक पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह रंजय घायल हो गया। मंत्रालय के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को सजा दी जाएगी। कैदियों की सुरक्षा जेल प्रशासन की जिम्मेदारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम इस मामले में पाकिस्तान उच्चायोग के साथ संपर्क में हैं। घायल को चिकित्सा उपचार मुहैया कराया जा रहा है और एक बार चिकित्सा व्यवस्था होने पर दूतावासीय संपर्क मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी जेल में दो भारतीय कैदियों की मौत तथा जम्मू की जेल में आज एक पाकिस्तानी कैदी के घायल होने के मामले सहित ऐसी त्रासद घटनाओं के मद्देनजर इस समय एक दूसरे की जेलों में बंद भारतीय और पाकिस्तानी कैदियों की सुरक्षा तथा उनके साथ मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा उपायों की समीक्षा की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 15:06

comments powered by Disqus