Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 13:38
नई दिल्ली : समाजवादी पार्टी, अकाली दल और भाजपा के क्रमश: उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा में जीत पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को इन दलों के नेताओं को फोन कर उन्हें बधाई दी। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक सिंह ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव को फोन कर बधाई दी।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से भी बात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही गोवा के भाजपा नेता मनोहर पार्रिक्कर को फोन कर पार्टी की विजय के लिए उन्हें बधाई दी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 19:08