पीएम, सोनिया को 33-33 रुपये के मनीआर्डर

पीएम, सोनिया को 33-33 रुपये के मनीआर्डर

नई दिल्ली : योजना आयोग द्वारा गरीबी रेखा का आंकलन करने के तरीके पर निशाना साधते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विजय गोयल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया को 33-33 रुपये के मनीआर्डर भेजकर इसे एक दिन में अपने लिए खर्च करने की चुनौती दी है।

गोयल ने कहा कि यह योजना आयोग के उस आंकलन के खिलाफ प्रदर्शन करने का भाजपा का अपना तरीका है जिसमें कहा गया है कि रोजाना 33 रुपये कमाने वाला गरीब नहीं है। गरीबी रेखा के लिए इस आंकलन को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। कल इसी आंकलन के आधार पर फिर से योजना आयोग ने कहा कि शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबी कम हुई है।

गोयल ने कहा, ‘गरीबी कम होने को लेकर योजना आयोग ने जो तोड़-मरोड़कर आंकड़ा पेश किया है, उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं। शहरी क्षेत्रों में गरीबी रेखा के आंकलन को जो आधार तय किया गया है, वह हास्यास्पद है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 24, 2013, 23:54

comments powered by Disqus