Last Updated: Sunday, December 23, 2012, 20:16
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : चलती बस में सामूहिक बलात्कार की शिकार मेडिकल छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने रविवार को कहा कि पीड़ित लड़की की हालत चिंताजनक है और उसे फिर से वेंटीलेटर पर रखा गया। डाक्टरों ने बताया कि लड़की का आज एक और ऑपरेशन किया गया।
पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी करत हुए सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि पीड़िता का प्लेटलेट काउंट 19 हजार तक जा पहुंचा है।
उन्होंने बताया,‘लड़की को रह-रह कर बुखार आ रहा है। पीड़िता का इंफेक्शन चिंता की बात है। दिन में पीड़िता का एक छोटा ऑपरेशन किया गया जिसके बाद उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।‘
डाक्टरों ने कहा कि पीड़िता को हालांकि अभी सीसीयू में ही रखा जाएगा।
First Published: Sunday, December 23, 2012, 19:04