Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 13:00

जोधपुर : एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे प्रवचन देने वाले आसाराम यदि कल जोधपुर पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
जोधपुर पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने कहा कि हम उन्हें जारी समन की अंतिम समय सीमा के आधार पर 30 अगस्त तक इंतजार करेंगे और यदि वह तब तक पेश नहीं होते हैं तो हम 31 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक दल भेजेंगे। 72 वर्षीय आसाराम ने जोधपुर में मामले के जांच अधिकारी के सामने पेश होने की समय सीमा बढाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि 19 सितंबर तक उनके कई पूर्व निर्धारित धार्मिक कार्यक्रम हैं।
पुलिस उपायुक्त अजय पाल लाम्बा ने कल कहा था कि पुलिस 30 अगस्त तक इंतजार करेगी और यदि आसाराम पूछताछ के लिए उनके सामने पेश नहीं होते हैं तो आगे की कार्रवाई उसी दिन तय की जाएगी।
डीसीपी ने बताया कि पीड़िता के आरोप के अनुसार शिल्पी और केशव ने बुरी आत्माओं को दूर करने के अनुष्ठान के लिए 16 वर्षीय लड़की को जोधपुर भेजा था। इस अनुष्ठान के लिए आसाराम 15 अगस्त की रात नाबालिग के साथ कमरे में अकेले रहना चाहते थे। शिव ने पीड़िता को धमकी देते हुए कहा था कि वह इस घटना के बारे में किसी से खुलासा न करे। आसाराम के बेटे नारायण साई ने दावा किया था कि आरोप लगाने वाली पीड़िता ‘मानसिक रूप से असंतुलित’ है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 29, 2013, 13:00