पूर्वोत्तर संकट कांग्रेस की वोट की राजनीति: जेटली

पूर्वोत्तर संकट कांग्रेस की वोट की राजनीति: जेटली

पूर्वोत्तर संकट कांग्रेस की वोट की राजनीति: जेटलीइंदौर : राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने आज आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के मौजूदा संकट के लिये कांग्रेस की वोट बैंक की सियासत जिम्मेदार है और केंद्र सरकार की अगुवा पार्टी अपने राजनीतिक लाभ की खातिर देश को कमजोर होने दे रही है।

जेटली ने यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक रैली में कहा, असम के रास्ते देश में बड़ी तादाद में बांग्लादेशी घुसपैठिये गैरकानूनी रूप से दाखिल हो रहे हैं। वहीं रोजगार के लिये दूसरे सूबों में बसे पूर्वोत्तर के हजारों युवाओं को पलायन करके अपने गृह राज्यों को लौटना पड़ रहा है। कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति के चलते यह स्थिति पैदा हुई है।

वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस की वोट बैंक की सियासत के चलते देश को कमजोर होने दिया जा रहा है। पूर्वोत्तर के राज्यों में बांग्लादेशी घुसपैठिये स्थानीय आबादी से संघर्ष करके देशभर में तनाव पैदा कर रहे हैं। जेटली ने देश में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ पर सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा, वर्ष 2001 की जनगणना के मुताबिक असम के धुबरी जिले में 71 फीसद बांग्लादेशियों की घुसपैठ हो चुकी है। वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़े आने वाले हैं और लोगों को आशंका है कि यह आंकड़ा बढ़कर 80 फीसदी से ज्यादा हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 19, 2012, 20:26

comments powered by Disqus