पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा में सफल परीक्षण

पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा में सफल परीक्षण

भुवनेश्वर : भारत ने ओडिशा के एक सैन्य ठिकाने से शनिवार को परमाणु क्षमता सम्पन्न पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण बालासोर जिले में चांदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया। यह मिसाइल 350 किलोमीटर की दूरी तक निशाना भेद सकती है। यह 500 किलोग्राम मुखास्त्र वहन कर सकती है।

परीक्षण रेंज के निदेशक एम.वी.के.वी. प्रसाद ने बताया कि परीक्षण 100 फीसदी सफल रहा। पृथ्वी स्वदेशी तकनीकी से निर्मित भारत की पहली बेलिस्टिक मिसाइल है। यह देश के एकीकृत निर्देशित प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के तहत विकसित जाने वाली पांच मिसाइलों में से एक है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 12:36

comments powered by Disqus