पेड न्यूज एक उभरती चुनौती: कुरैशी - Zee News हिंदी

पेड न्यूज एक उभरती चुनौती: कुरैशी

नई दिल्ली:  मुख्य निर्वाचन आयुक्त एसवाई कुरैशी ने सोमवार को यहां कहा कि निर्वाचन आयोग के समक्ष हाल में पैदा हुई पेड न्यूज की चुनौती राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के बीच एक गुप्त सौदा है। कुरैशी ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रमुखों के तीन दिवसीय सम्मेलन में कहा कि राजनीतिक दलों की बढ़ रही संख्या, बार-बार चुनाव, मतदाताओं की बढ़ी संख्या ने भारतीय निर्वाचन आयोग के सामने नई चुनौतियां पैदा कर दी हैं, और पेड न्यूज उसी में से एक है। यह राजनीतिज्ञों और पत्रकारों के बीच एक गुप्त सौदेबाजी है।

 

यह सम्मेलन दक्षेस के सदस्य देशों की चुनाव प्रबंधन संस्थाओं के प्रारूप पर चर्चा के लिए आयोजित किया गया है।

 

कुरैशी ने कहा कि दक्षेस देशों के हम सभी सदस्यों के पास एक अरब मतदाता हैं, जो दुनिया के सभी लोकतंत्रों के कुल मतदाताओं का 60-70 प्रतिशत है। यह गौरव का एक विषय है और यहीं पर यह विभिन्न जिम्मेदारियों का विषय भी है। हम पूरी दुनिया के लिए लोकतंत्र के प्रकाश स्तम्भ हैं।

 

पाकिस्तान, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीव, नेपाल, अफगानिस्तान और भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य वरिष्ठ निर्वाचन अधिकारी अपने सर्वश्रेष्ठ चुनावी प्रशासन एवं प्रबंधन परम्पराओं को साझा करने के लिए इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।

 

सम्मेलन में निर्वाचन प्रबंधन संस्थाओं को सशक्त बनाने, समग्र चुनाव, मतदाता शिक्षण, धन बल पर नियंत्रण और कम खर्चीले चुनाव के लिए प्रौद्योगिकियों के इस्तेमाल जैसे विषयों पर चर्चा होगी।

 

कुरैशी ने आशा जाहिर की कि यह सम्मेलन सभी सदस्य देशों को अपनी चुनावी समस्याओं को दूर करने में मददगार होगा।

 

इस तरह का सम्मेलन आयोजित करने का विचार अप्रैल 2010 में थिम्पू में हुई दक्षेस की स्थायी समिति की 37वीं बैठक में आया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 15:05

comments powered by Disqus