Last Updated: Thursday, January 17, 2013, 17:58
नई दिल्ली : चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कथित रूप से चार दैनिक अखबारों में सामाचार मदों पर हुए चुनावी खर्चे का गलत ब्यौरा देने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आयोग के सूत्रों ने बताया कि मिश्रा से 2008 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए खर्चों के लिए सफाई मांगी गयी है। मिश्रा राज्य के जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आवास संसदीय कार्य और विधि मंत्री हैं। वह दतिया से विधायक हैं।
सूत्रों ने कहा कि पराजित उम्मीदवार द्वारा इस बारे में आयोग में याचिका दायर किए जाने के बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में जांच की और पाया कि मिश्रा के संबंध में राज्य के चार अखबारों में लेख प्रकाशित हुए थे जिनके बारे में उनके खर्चे का सही विवरण नहीं था। आयोग ने 2011 में उत्तर प्रदेश की एक महिला विधायक को जन प्रतिनिधित्व कानून के प्रावधानों और पेड न्यूज श्रेणी के तहत सदस्यता के अयोग्य घोषित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 17, 2013, 17:58