प्रणब को परिणाम का बेसब्री से इंतजार

प्रणब को परिणाम का बेसब्री से इंतजार

प्रणब को परिणाम का बेसब्री से इंतजारनई दिल्ली : राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने सुबह आराम से नाश्ता किया और अब वह मतगणना के परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। मुखर्जी के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि फिलहाल वह आराम कर रहे हैं। वह अपनी जीत को लेकर हालांकि पूरी तरह से आश्वस्त हैं लेकिन उत्सुकता से परिणाम का इंतजार भी कर रहे हैं।

प्रणब मुखर्जी ने सुबह अखबार पढ़ा और उसके बाद छह बजे टहलने निकल गए। उन्होंने प्रार्थना भी की जैसा कि वह आमतौर पर करते हैं। प्रणब ने नाश्ते में दूध और फल लिया। महाराष्ट्र और राजस्थान के कई नेता मुखर्जी से उनके 13, तालकटोरा मार्ग स्थित आवास पर मिलने आए। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 22, 2012, 14:10

comments powered by Disqus