`प्रणब ने वोट के लिए यूपी, बिहार, प. बंगाल को धन दिए`

`प्रणब ने वोट के लिए यूपी, बिहार, प. बंगाल को धन दिए`

भुवनेश्वर : ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पूछा है कि क्या संप्रग की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार प्रणव मुखर्जी ने कुछ राज्यों को बहुत ज्यादा धन आवंटित किया है? क्या समाजवादी पार्टी, जदयू और तृणमूल कांग्रेस को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया?

पटनायक ने बीती रात दिल्ली से लौटने के बाद कहा, वित्त मंत्री के तौर पर प्रणव मुखर्जी ने बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश को करोड़ों रूपये दिए हैं। बीजद अध्यक्ष ने पूछा, ‘‘क्या ऐसा है कि धन इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वह राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के लिए मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी, नीतीश कुमार की जदयू और ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस जैसी कुछ खास पार्टियों का समर्थन चाहते हैं।

पटनायक ने इसे जनता का धन बताते हुए कहा, यह आपका धन है। मुझे गर्व है कि उन राज्यों के लोगों को फायदा होगा, लेकिन ऐसे में जब राष्ट्रपति चुनाव हो रहा है, तब इतना अधिक धन केंद्र सरकार द्वारा क्यों दिया जा रहा है? राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा के नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ दिल्ली में मौजूद पटनायक ने कहा कि लोगों को यह जानने का हक है कि इन राज्यों को क्यों भारी वित्तीय पैकेज दिए गए हैं।

दरअसल, बिहार को 12 वीं पंचवर्षीय योजना (2012 से 2017) के दौरान 20,000 करोड़ रूपया मिलना है, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के बीच कहा है कि उनकी सरकार 90,000 करोड़ रूपये के पैकेज की उम्मीद कर रही है। पटनायक ने संगमा को एक प्रख्यात आदिवासी नेता बताया, जो एक अल्पसंख्यक समुदाय के हैं और पूर्वोत्तर के रहने वाले हैं।

उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी पार्टी 2014 के आम चुनाव में भाजपा या कांग्रेस, दोनों में से किसी के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।

गौरतलब है कि भाजपा और शिरोमणि अकाली दल भी संगमा का समर्थन कर रहे हैं, वहीं इस आदिवासी नेता का नाम सबसे पहले बीजद ने उठाया था और अन्नाद्रमुक ने इसका समर्थन किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 21:24

comments powered by Disqus