Last Updated: Friday, May 31, 2013, 19:20

नई दिल्ली : विपक्ष को ‘असहिष्णु और बाधा डालने वाला’ बताए जाने की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने की बजाय संप्रग सरकार के मुखिया अपने गिरेबान में झांक कर बताएं कि उनकी सरकार आजादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार क्यों कही जाती है।
भाजपा प्रवक्ता निर्मला सीतारमण ने यहां कहा, ‘प्रधानमंत्री हम पर आरोप लगा रहे हैं कि हम दो-दो चुनाव हारने के कारण ‘असहिष्णु, बाधा डालने और निराशावादी’ हो गए। लेकिन वह भाजपा पर उंगली उठाने की बजाय यह बताएं कि दो-दो बार जनादेश पाने के बाद भी उनकी सरकार का प्रदर्शन इतना निराशाजनक क्यों हुआ। और उनके अर्थशास्त्री होने के बावजूद पिछले एक दशक में देश की विकास दर गिरकर सबसे कम पांच प्रतिशत पर क्यों आ गई।’
भाजपा प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से इस बात का भी जवाब देने को कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में उन्होंने देश से वायदा किया था कि सत्ता में दोबारा आने के 100 दिन के भीतर वह संसद और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू कर देंगे, खाद्य सुरक्षा कानून बना देंगे, मंहगाई को काबू कर लेंगे, तेलंगाना राज्य बना देंगे, भ्रष्टाचार को नियंत्रित करेंगे और काले धन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर देंगे। सीतारमण ने कहा, ‘प्रधानमंत्री बताएं कि 100 दिन क्या, चार साल पूरे होने पर भी इनमें से कौन सा वायदा उन्होंने पूरा किया। वह यह भी बताएं कि उनकी सरकार को आज़ादी के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार का क्यों कहा गया।’
प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा की मानसिकता पर रिसर्च करने की बजाय सिंह नौ साल के अपने शासन की उपलब्धियों को बताएं। सिंह ने जापान और थाईलैंड की अपनी पांच दिवसीय यात्रा से लौटते हुए संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आज कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्ष अब पहले की अपेक्षा और ज्यादा असहिष्णु हो गया है। उसने कभी उम्मीद नहीं की थी कि हम संप्रग-1 के लिए चुनाव जीतेंगे और वे तब दोगुना निराश हो गए जब हमने संप्रग-2 के लिए भी चुनाव जीत लिया।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए विपक्ष की बाधा डालने वाली भूमिका एवं असहिष्णुता पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गई है। मुझे गहरा खेद है कि सरकार के खिलाफ विपक्ष की कटुता के कारण सदन के कुछ अत्यंत आवश्यक कामकाज नहीं हो पाए।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, May 31, 2013, 19:20