Last Updated: Monday, September 30, 2013, 16:40
ज़ी मीडिया ब्यूरोजोधपुर: नाबालिग लड़की से यौन शोषण मामेल में जेल में बंद आध्यात्मिक गुरु आसाराम बापू की जमानत याचिका पर आज (सोमवार को) सुनवाई फिर टल गई है। सेशन कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 11 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। अब आसाराम को 11 अक्टूबर तक जेल में रहना होगा। आसाराम के शिष्य शिवा को भी जमानत नहीं मिली।
एक सितंबर से जेल में बंद आसाराम की सोमवार को होने वाली पेशी से पहले उनके समर्थक पुलिस से उलझ गए। आसाराम के सेशन कोर्ट में आने से पहले ही उनके सैकड़ों समर्थक कोर्ट परिसर के आस-पास बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। यही नहीं काफी समर्थक अदालत के अंदर तक घुस गए।
समर्थकों का भारी जमावड़ा देख पुलिस ने उनसे बाहर निकलने की बात कही तो वे उग्र हो गए। इसके बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ा। भागमभाग में कुछ लोग चोटिल भी हो गए।
आज सेशन कोर्ट के 30 सितंबर तक जेल भेजने की मियाद पूरी हो रही है। आसाराम को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। आसाराम के वकील फिर कोर्ट से जमानत की गुहार लगाएंगे। लेकिन एक के बाद एक कई मामलों का खुलासा होने से आसाराम की मुश्किलें और बढ़ सकती है। आसाराम की शिष्या शिल्पी ने भी पुलिस पूछताछ में कई राज उगले हैं।
गौरतलब है कि कि दिल्ली पुलिस में आसाराम के खिलाफ एक 16 साल की नाबालिग लडकी ने शिकायत दर्ज करायी कि जोधपुर आश्रम में हाल ही में आसाराम ने उसका कथित यौन उत्पीडन किया। हालांकि आसाराम इन आरोपों से साफ इनकार कर चुके हैं और उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
First Published: Monday, September 30, 2013, 14:02