‘फ्रांस में भारतीयों का 565 करोड़ का कालाधन’

‘फ्रांस में भारतीयों का 565 करोड़ का कालाधन’


नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को बताया कि विदेशों में जमा भारतीयों के काले धन के बारे में फ्रांस की सरकार से प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी जांच से वहां 565 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है।

वित्त राज्यमंत्री एसएस पलानिमणिक्कम ने लोकसभा में आज कहा कि भारतीय नागरिकों द्वारा विदेशी खातों में जमा धन राशि के बारे में सत्यापन योग्य सूचना नहीं है जो उनके वैध विदेशी जमा राशि से अलग है।

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि फ्रांस से प्राप्त सूचना के आधार पर की गयी जांच से 565 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। मंत्री ने गुरूदास दासगुप्ता, राधा मोहन सिंह, गोविंद प्रसाद मिश्र, भूदेव चौधरी, पी. लिंगम और आर. ध्रुवनारायण के सवाल के लिखित उत्तर में कहा कि इन मामलों में 181 करोड़ रुपये की राशि का कर पहले ही वसूल किया जा चुका है। प्रत्यक्ष कर कानूनों के तहत ऐसी राशि को वापस लाने का कोई प्रावधान नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 14:57

comments powered by Disqus