Last Updated: Monday, May 6, 2013, 12:13

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : रेलवे बोर्ड में पदोन्नति के लिए रिश्वत लेने के आरोप में रेल मंत्री पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद बंसल को हटाए जाने की मांग ने जोर पकड़ ली है। विपक्ष के अलावा समाजवादी पार्टी ने भी बंसल को मंत्रिमंडल से हटाने की आवाज उठाई है।
रेलवे बोर्ड रिश्वत कांड पर समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पवन कुमार बंसल को जाना ही होगा। उन्होंने कहा कि यदि आरोप गंभीर है तो मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि रिश्वत जैसे गंभीर मामले में यदि कोई और पकड़ा जाता है तो तुरंत कार्रवाई होती है। लेकिन इस मामले में सरकार की तरफ से अब तक तुरंत कार्रवाई नहीं की गई है।
रामगोपाल यादव ने कहा कि यह गंभीर विषय है और बंसल को इस्तीफा दे देना चाहिए था। सरकार उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है, वरना उन्हें पद छोड़ना पड़ता। उन्होंने कहा कि बंसल को इस्तीफा दे देना चाहिए, ताकि जांच प्रभावित न हो। विपक्ष द्वारा इस्तीफे का दबाव बनाए जाने के बावजूद कांग्रेस ने रविवार को बंसल के इस्तीफे से इंकार कर दिया तथा उनके खिलाफ फौरन कोई कार्रवाई न किए जाने की बात कही।
First Published: Monday, May 6, 2013, 10:35