बजट में मंगल अभियान को 125 करोड़ - Zee News हिंदी

बजट में मंगल अभियान को 125 करोड़

चेन्नई: केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा शुक्रवार को वर्ष 2012-13 के लिए पेश आम बजट में भारत के मंगल अभियान के लिए 125 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है। यह आवंटन अंतरिक्ष विभाग के लिए अभियान पर कुल योजना परिव्यय 5615 करोड़ रुपये का एक हिस्सा है।

 

अभियान की ओर से परिकल्पना की गई है कि नवंबर 2013 के दौरान उपग्रह घ्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का इस्तेमाल करते हुए मंगल की परिक्रमा करने लगेगा।

 

उल्लेखनीय है कि अंतरिक्ष विभाग को उसके वार्षिक परिव्यय में महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई है। विभाग को वर्ष 2011-12 के लिए 3432 करोड़ रुपये आवंटित किया गया था लेकिन बाद में इसमें संशोधन कर इसे 5615 करोड़ रुपये किया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 16, 2012, 23:44

comments powered by Disqus