Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 20:47

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने वित्त मंत्री पी चिदम्बरम द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे संतुलित करार दिया और कुछ सहयोगी दलों एवं विपक्षी की उस आलोचना को खारिज किया कि यह बजट किसान विरोधी और गरीब विरोधी है।
पार्टी प्रवक्ता संदीप दीक्षित ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सरकार के मन में किसानों का हित सर्वोपरी है और किसानों के हितों से किसी तरह से समझौता नहीं किया जायेगा। यह बजट निश्चितरूप से किसान विरोधी नहीं है। बजट में कृषि क्षेत्र के लिए भारी आवंटन किया गया है।
दीक्षित सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा बजट को जन विरोधी और गरीब विरोधी करार दिये जाने के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।
मुलायम सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बजट में देश के कृषि कार्य से जुड़ी लगभग 65 फीसदी आबादी की उपेक्षा की गई है और इससे देश के केवल 10 प्रतिशत लोगों का ही विकास होगा जो पहले से सुविधा संपन्न हैं। उनका यह भी कहना था कि उनकी पार्टी इसका संसद में विरोध करेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कृषि का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसकी वित्त मंत्री ने अपने बजट में उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि चाहे मुलायम सिंह यादव हो या कोई और हों वे सभी प्रस्तावों को देखेंगे तो उन्हें पूरी तसल्ली हो जायेगी।
दीक्षित ने कहा कि वित्त मंत्री की सराहना होनी चाहिए कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों के बीच इस तरह का बजट पेश किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 20:47