बजट सत्र से पहले कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक

बजट सत्र से पहले कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक

बजट सत्र से पहले कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक नई दिल्ली : संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आज आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक की ।

कांग्रेस कोर ग्रुप की यह बैठक संसद का बजट सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले हुई है । संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के अभिभाषण के साथ तीन महीने तक चलने वाले बजट सत्र की कल शुरूआत होगी । इस सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है ।

इस सत्र के दौरान राजनीतिक दल सरकार को हेलिकाप्टर सौदे को लेकर घेरने का प्रयास करेंगे । इसके अलावा विपक्षी दल सूर्यनेल्ली सामूहिक बलात्कार कांड में आये नये तथ्यों के मद्देनजर राज्यसभा के उपसभापति पी जे कुरियन को हटाने की मांग कर सरकार को परेशानियों में डाल सकते हैं ।

संसद का बजट सत्र 21 मार्च से 10 मई तक चलने वाला है । संसदीय कार्य मंत्री द्वारा बुलाई गयी मुख्य सचेतकों की बैठक में राजनीतिक दलों ने कहा कि वे हेलिकाप्टर मुद्दे, भूमि अधिग्रहण विधेयक, खाद्य सुरक्षा विधेयक, बढती कीमतों के विषय, अफजल गुरू को फांसी दिये जाने जैसे मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 20, 2013, 15:03

comments powered by Disqus