बड़े पैमाने पर आव्रजन के चलते संघर्ष: आडवाणी

बड़े पैमाने पर आव्रजन के चलते संघर्ष: आडवाणी


कोकराझार : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने सोमवार को कहा कि असम में कोकराझार और उसके समीपवर्ती जिलों में संघर्ष सीमा पार से हो रहे आव्रजन की वजह से है।

दो दिन के दौरे पर यहां आए आडवाणी ने कहा कि यह हिदुओं और मुसलमानों या बहुसंख्यक एवं अल्पसंख्यक समुदायों के बीच की लड़ाई नहीं है। यह समस्या अवैध घुसपैठियों के बड़े पैमाने पर घुसपैठ करने की वजह से खड़ी हुई है।

कोकराझार जिले में शरणार्थी शिविरों का दौरा करने वाले भाजपा नेता ने कहा कि मैंने जो कुछ देखा और सुना उससे मैं बहुत अप्रसन्न हूं। यह दुखद है कि 2012 में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने चेताया कि यदि स्थिति नहीं संभाली गई तो वह बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि अब तक हमने केवल जम्मू कश्मीर के बारे में सुना जहां एक पूरी आबादी बेघर हो गई। मैं आशा करता हूं कि असम में ऐसा नहीं हो।

उनका यह दौरा पार्टी के तथ्यान्वेषण दल की यात्रा के बाद हो रहा है। पार्टी के महासचिव विजय गोयल की अगुवाई में यह दल यहां आया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 30, 2012, 19:47

comments powered by Disqus