बर्बर हत्या जांच की पाक पेशकश भारत ने ठुकराई

बर्बर हत्या जांच की पाक पेशकश भारत ने ठुकराई

बर्बर हत्या जांच की पाक पेशकश भारत ने ठुकराई नयी दिल्ली: भारत ने मंगलवार को नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय जवानों की हत्या किये जाने की घटना की जांच संयुक्त राष्ट्र द्वारा कराने के पाकिस्तान के प्रस्ताव को गुरुवार को सिरे से ठुकरा दिया । इस घटना में एक जवान के शव को पाकिस्तानी सैनिकों ने बुरी तरह क्षत विक्षत कर दिया था ।

रक्षा मंत्री ए के एंटनी द्वारा सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति को घटना की जानकारी दिये जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को ठुकराया ।

घटना में पाकिस्तान द्वारा उसके सैनिकों के शामिल नहीं होने की दलील और मामले की जांच संयुक्त राष्ट्र से कराने की मांग के बारे में वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत सरकार किसी भी सूरत में इस मामले का अंतरराष्ट्रीयकरण करने पर सहमत नहीं होगी । इस मांग को पूरी तरह खारिज किया जाता है ।

वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने कहा कि घटना को काफी गंभीरता से लिया गया है । रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री ने इस संबंध में बात की है और भारत स्थित पाकिस्तानी उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय ने तलब कर कडा विरोध दर्ज कराया है ।

कैबिनेट की बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देने के बाद संवाददाताओं के सवालों के जवाब में चिदंबरम के साथ मौजूद सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि सरहद पर जो भी हुआ, अत्यंत अमानवीय था । हम इस घटना का पुरजोर खंडन करते हैं । भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है ।

जम्मू कश्मीर में सीमा पर तैनात सैनिकों के पास शस्त्रों की कमी के बारे में किये गये एक सवाल के जवाब में तिवारी ने कहा कि सैनिकों के पास शस्त्रों की कमी है, इस तथ्य में कोई दम नहीं है । उन्होंने कहा कि आज जो गंभीर मसला हमारे सामने है, वह है भारतीय सैनिकों के साथ अमानवीय ज्यादती । सरकार ने पूरे मसले को अत्यंत गंभीरता और संवेदनशीलता से लिया है ।

इन खबरों का कि भारतीय सैनिकों ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर बंकर बनाये इसीलिए यह घटना हुई, खंडन करते हुए चिदंबरम ने कहा कि युद्धविराम के नियमों का पूरी तरह पालन हुआ है और भारतीय पक्ष की ओर से कोई उल्लंघन नहीं हुआ है ।

चिदंबरम ने कहा कि रक्षा और विदेश मंत्रालयों ने भारतीय जवानों के साथ हुई घटना पर पूरी तत्परता से विचार किया । कि हमें जो करना है, करेंगे । यह एक बर्बर घटना थी । जवान को मारा गया और एक जवान के शव को क्षत विक्षत कर दिया। (एजेंसी)



First Published: Thursday, January 10, 2013, 15:36

comments powered by Disqus