Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 19:29
नई दिल्ली : केंद्र ने अपनी ओर से आंशिक रूप से मुहैया किए गए कोष से पंजाब में संचालित किए जा रहे एंबुलेंसों पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तस्वीरें लगाने के चलते इस मद के लिए कोष पर रोक लगा दी है।
केंद्र ने अपनी मुख्य योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत राज्य को हाल ही में जो राशि दी है उसमें ‘फ्री रेफरल ट्रांसपोर्ट सिस्टम’ मुहैया कराने संबंधी योजना के तहत दी जाने वाली राशि शामिल नहीं है। सूत्रों ने बताया कि एनआरएचएम के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से बार बार शिकायतें मिलने के बाद पंजाब को यह केंदीय कोष रोक दी गयी है।
उन्होंने बताया कि पंजाब में केंद्र से कोष मुहैया कराए गए सभी एंबुलेंसों पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तस्वीरें हैं। लोकसभा चुनाव बहुत दूर नहीं है, ऐसे में इस कार्य को राज्य द्वारा संप्रग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का श्रेय लेने से रोकना है।
पंजाब को केंद्रीय अनुदान रोकने से पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में एनआरएचएम के दिशानिर्देशों का राज्य में उल्लंघन किए जाने की कई शिकायतें की गईं। राज्य में केंद्र के अनुदान से चल रही सभी एंबुलेंसों में मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की तस्वीरें लगाई गई थीं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री और पंजाब में होशियारपुर की सांसद संतोष चौधरी ने भी केंद्र के अनुदान वाली एंबुलेंसों में बादल की तस्वीरें लगाए जाने पर आपत्ति व्यक्त की। लेकिन पंजाब ने अपने मुख्यमंत्री की तस्वीरें हटाने से इंकार करते हुए कहा कि तस्वीरें लगी रहेंगी क्योंकि राज्य सरकार इसके लिए बड़ी रकम मुहैया करा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 19:29