`बालासाहेब के नाम पर हो चर्चगेट का नामकरण`

`बालासाहेब के नाम पर हो चर्चगेट का नामकरण`

`बालासाहेब के नाम पर हो चर्चगेट का नामकरण` ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : शिवसेना के संस्‍थापक बाल ठाकरे के निधन के कुछ ही दिन बाद उनके स्‍मारक का निर्माण और कई जगहों का नामकरण करने को लेकर राजनीति गरमा गई है। शिवसेना के नेताओं की तरफ से दादर स्टेशन समेत कई और अहम जगहों का नाम बाल ठाकरे के नाम पर करने की मांग की गई है।

वहीं, इन मसलों पर एमएनएस के रुख को देखते हुए लगता है कि बाल ठाकरे और विवादों का रिश्ता उनके निधन के बाद भी बना रहेगा। वैसे, शिवाजी पार्क मे स्मारक बनाने का विरोध स्थानीय निवासी भी कर रहे हैं, जिन्हें खेलने का मैदान छिन जाने का डर है।

शिवसेना के पार्षद यशोधर फांसे ने मांग की है कि मुंबई-गोवा कोस्‍टल हाईवे का नामकरण बालासाहेब के नाम पर किया जाए। वहीं, एक अन्‍य शिवसेना पार्षद रमेश कोरगांवकर ने कहा है कि दक्षणि मुंबई स्थित चर्चगेट रेलवे स्‍टेशन का नामकरण दिवंगत बाल ठाकरे के नाम पर किया जाए।

वहीं, शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने मांग की है कि मध्‍य मुंबई में दादर के शिवाजी पार्क में बालासाहेब के स्‍मारक का निर्माण किया जाए, जहां से बाल ठाकरे ने पार्टी की शुरुआत की थी। बाद में शिवसेना ने मांग की कि स्‍मारक के निकट एक अंतरराष्‍ट्रीय म्‍यूजियम का भी निर्माण किया जाए।

गौर हो कि ने जोशी अपनी पार्टी की ओर से बाल ठाकरे के सम्मान में शिवाजी पार्क में स्मारक बनाए जाने की मांग की है। जबकि शिवाजी पार्क में पहले से ही मराठा योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज को समर्पित एक स्मारक है। जोशी का कहना है कि हम चाहते हैं कि शिवाजी पार्क में ठाकरे का स्मारक बनाया जाए। पार्टी छत्रपति शिवाजी स्मारक के नजदीक ही उनका स्मारक बनाना चाहती है। सरकार हमें इसकी इजाजत क्यों नहीं देती। ठाकरे ने 46 साल पहले शिवसेना की स्थापना की थी।

First Published: Friday, November 23, 2012, 10:11

comments powered by Disqus