Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 09:55
ज़ी न्यूज ब्यूरोतिरुवअनंतपुरम : जर्मन महिला बलात्कार मामले के दोषी बिट्टी मोहंती का आज डीएनए टेस्ट किया जाएगा जिससे उसकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिस के सामने बड़ी चुनौती बिट्टी की पहचान की पुष्टि करना है। वह 2006 में पेरोल पर राजस्थान से फरार होने के बाद केरल में ‘राघव राजन’ के नाम से रह रहा था। वर्ष 2006 में 26 वर्षीय जर्मन महिला से बलात्कार करने के मामले में बिट्टी को सात वर्ष की सजा हुई थी।
बिट्टी जर्मन महिला से बलात्कार के आरोप में राजस्थान के अलवर में सात साल की जेल की सजा काटने के दौरान पेरोल से फरार हो गया था। उसे सात साल बाद पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
एक विशेष जांच दल (एसआईटी) को जिम्मेदारी दी गयी है कि वह बिट्टी की पहचान स्थापित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा सबूत इकट्ठा करे । बिट्टी केरल में राघव राजा के नाम से रह रहा था । वह एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में नौकरी भी कर रहा था ।
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 09:55