बिहारी युवकों को फेंकने का मुद्दा गूंजा - Zee News हिंदी

बिहारी युवकों को फेंकने का मुद्दा गूंजा

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के रामविलास पासवान ने नौकरी के लिए साक्षात्कार देने गुजरात गए बिहार के दो युवकों को वहां चलती ट्रेन से फेंके जाने का मुद्दा आज राज्यसभा में उठाते हुए हादसे में मारे गए युवक को राज्य सरकार की ओर से 20 लाख रुपए मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की।

पासवान ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों बिहार के दो युवक राजीव महतो और राकेश महतो रेलवे में चतुर्थ श्रेणी के पद के लिए साक्षात्कार देने गुजरात गए थे। लौटते समय ट्रेन में कुछ लोगों ने पहले उनका मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर उन लोगों ने दोनों युवकों को चलती ट्रेन से फेंक दिया।

पासवान ने कहा कि इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस युवक की फिलहाल क्या स्थिति है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जांच चल रही है।

पासवान ने कहा कि यह देश की एकता और अखंडता से जुड़ा मामला है। देश में ऐसी ताकतें उभर रही हैं जो क्षेत्रवाद के नाम पर वैमनस्य फैलाती हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को यह मामला गंभीरता से लेते हुए गुजरात सरकार से रिपेार्ट मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार को मृतक के परिजन को 20 लाख रुपए का मुआवजा देना चाहिए।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 13:53

comments powered by Disqus