Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 04:39
नई दिल्ली : बुजुर्गों से जुड़े मुद्दों, उनके कल्याण और जीवन स्तर पर ध्यान देने के मद्देनजर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक राष्ट्रीय परिषद का गठन किया जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ‘प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक राष्ट्रीय परिषद के गठन को मंजूरी दे दी है। परिषद केंद्र और राज्य सरकारों को वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण तथा उनके जीवन स्तर को बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर सलाह देगी।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 10:09