बेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करो : सपा

बेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करो : सपा

बेनी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बाहर करो : सपालखनऊ/नई दिल्ली : केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी जंग शनिवार को भी जारी रही। आगामी लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली पार्टी की संभावनाओं पर वर्मा द्वारा की गई टिप्पणियों के लिए सपा ने कांग्रेस नेता की जमकर आलोचना की।

वर्मा की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए समाजवादी पार्टी ने कहा कि ऐसे बेबुनियाद बयानों से कांग्रेस को नुकसान होगा। पार्टी ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल से उन्हें हटाने की मांग की।

गौरतलब है कि बेनी प्रसाद वर्मा ने शुक्रवार को बलरामपुर के उतरौला में एक समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश में विभिन्न दलों की चुनावी संभावनाओं की चर्चा करते हुए कहा था कि मुलायम सिंह यादव की पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में चार से ज्यादा सीटें नहीं जीतेगी और पार्टी का जनाजा निकल जाएगा।

सपा के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रामगोपाल यादव ने नई दिल्ली में कहा कि वर्मा की अपने पुत्र राकेश की विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार पराजय को लेकर पार्टी के प्रति नाराजगी है जबकि सपा के अन्य महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने लखनऊ में कहा कि यह ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है कि उनके जैसे व्यक्ति को मंत्री बनाया गया है, उन्होंने तत्काल उन्हें सरकार से हटाने की मांग की।

यादव ने कहा, ‘वर्मा एक वरिष्ठ व्यक्ति हैं। वह लंबे समय तक सपा से जुड़े रहे थे। हम पार्टी के प्रति उनके गुस्से को समझ सकते हैं क्योंकि उनका पुत्र राकेश दो बार सपा उम्मीदवार से (विधानसभा चुनाव में) पराजित हो गया। हम यह भी जानते हैं कि वह (वर्मा) अयोध्या से विधानसभा चुनाव हार गये थे और उन्हें मात्र चार सौ वोट मिले थे।’

उन्होंने कहा,‘मीडिया को वर्मा द्वारा सपा के खिलाफ बार बार की जा रही टिप्पणियों को तरजीह नहीं देनी चाहिए। वह कांग्रेस के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं । वह जो कुछ कहते हैं उसे कांग्रेस के स्टैंड के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।’

समाजवादी पार्टी के प्रांतीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने लखनऊ में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता उन्हें पूछेगी भी नहीं और उनके बेबुनियाद बयानों का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

कुशवाहा ने आरोप लगाया कि केन्द्रीय इस्पात मंत्री का मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है क्योंकि उनके गणित के मुताबिक सभी दलों को कुल मिलाकार 90 सीटें मिलेंगी जबकि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीट ही है।

यह पहला मौका नहीं जब बेनी ने सपा के खिलाफ तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने हाल ही में आरोप लगाया था कि सपा प्रमुख के आतंकवादियों से संबंध हैं जिसको लेकर सपा ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग तक कर डाली थी। वर्मा ने बाद में अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त किया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 16:29

comments powered by Disqus