भक्त के आशीर्वाद लेने पर आसाराम ने सर पर मारी लात-Asaram Bapu kicks devotee, hurls abuses

भक्त के आशीर्वाद लेने पर आसाराम ने सर पर मारी लात

भक्त के आशीर्वाद लेने पर आसाराम ने सर पर मारी लातविदिशा: एक भक्त को आशीर्वाद लेने के दौरान उसे लात मारने के लिए धार्मिक संत आसाराम बापू एक बार फिर विवादों में हैं। आसाराम बापू सोमवार को सत्संग में हिस्सा लेने के लिए आए थे। प्रवचन के बाद बापू भक्तों के बीच थे, तभी बुजुर्ग अमन सिंह दांगी ने उनके चरण स्पर्श करने की कोशिश की, तभी बापू ने दांगी को आशीर्वाद देने की बजाय लात मार दी।

यह घटना उस समय हुई, जब आसाराम शहर में कल रात प्रवचन देने आए हुए थे। जब वह मंच की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनके एक भक्त ने उनके चरण छूकर आर्शीवाद लेना चाहा, तो संत ने उसे लात मार दी। भक्त ने अपना नाम अमान सिंह (65 वर्ष) बताया है।

सिंह ने संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि वह आसाराम के इस व्यवहार से बहुत आहत हैं और इस घटना की वजह से कल रात भर सो नहीं सके।

सिंह ने कहा कि प्रवचन के दौरान भी बापू ने यमदूतों को लेकर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और इससे भी उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

प्रवचन के बाद आसाराम विदिशा से रवाना हो गए और इस घटना को लेकर उनका पक्ष जानने के लिए जब प्रयास किया गया, तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 6, 2013, 08:28

comments powered by Disqus