Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 15:29
नई दिल्ली : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने आज पुणे स्थित प्रतिष्ठित एनडीए अकादमी में कथित भर्ती घोटाले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए एनडीए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जतिन्दर सिंह का तत्काल प्रभाव से तबादला करने के आदेश दिए।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘एनडीए खड़गवासला, पुणे में ग्रुप सी की भर्तियों में रिश्वत के कथित रैकेट की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के मद्देनजर यह तबादला किया गया है।’ सीबीआई द्वारा कथित रूप से रिश्वत लेने के संबंध में लेफ्टिनेंट जनरल सिंह के स्टाफ अधिकारी समेत अकादमी के कई कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद यह कदम उठाया गया है।
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 15:29