Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 21:12

अमृतसर : सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर ने आज कहा कि वह उस वक्त तक अनशन करेंगी जब तक पाकिस्तान में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे उसके भाई को बेहतर इलाज के लिए भारत या किसी और देश नहीं भेजा जाता।
लाहौर अस्पताल में भर्ती सरबजीत (49) से मिलकर यहां आयीं दलबीर ने कहा, ‘मैं भारत सरकार से नाराज हूं क्योंकि इसने मेरे भाई को बचाने के लिए कभी सख्त कदम नहीं उठाए। जब तक उसे बेहतर इलाज के लिए भारत या किसी और देश नहीं भेजा जाता, मैं खाना नहीं खाऊंगी।’ सरबजीत की पत्नी सुखप्रीत कौर, बेटियां पूनम और स्वप्नदीप कौर तथा दलबीर जमीनी सीमा पार कर लाहौर से भारत आयीं।
लाहौर के कोट लखपत जेल में सरबजीत पर हुए हमले के दो दिन बाद उसका परिवार रविवार को 15 दिन के वीजा पर पाकिस्तान गया था। उन्होंने कहा कि सरबजीत की जिंदगी बचायी जा सकती है बशर्ते भारत सरकार पाकिस्तान पर दबाव डाले कि वह उन्हें इस देश या किसी अन्य देश भेज दे ताकि उनका बेहतर इलाज हो सके।
कौर ने कहा, ‘मैं चाहती हूं कि सरकार इसमें तुरंत दखल दे। मैं उन्हें वापस लाना चाहती हूं। यदि मलाला यूसुफजई का इलाज विदेश में हो सकता है तो मेरे भाई का क्यों नहीं? मुझे अपने भाई को दिए जा रहे इलाज पर संदेह है लेकिन अपने देश के डॉक्टरों में पूरा यकीन है।’ सरबजीत का परिवार दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मिलेगा और जरूरी कदम उठाकर सरबजीत की जिंदगी बचाने का उनसे अनुरोध करेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 21:12