Last Updated: Saturday, September 1, 2012, 19:57
बंदरसिंदरी (राजस्थान) : केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने संसद की कार्यवाही बाधित करने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी देश की गरिमा गिरा रही है। सिब्बल ने यहां एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, भाजपा नेता ऐसे कदम उठा रहे हैं जो देश के हित में नहीं है। इससे देश की गरिमा गिर रही है। कहने का तात्पर्य यह कि वे देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। दूरसंचार एवं मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि स्थिति के लिए कोई बीच का रास्ता नहीं है तथा भाजपा को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार होना चाहिए।
उन्होंने कहा, भाजपा एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसका लोकतंत्र में कोई विश्वास नहीं है। हम चर्चा चाहते हैं लेकिन वे इसका विरोध कर रहे हैं। वे संसद को ठीक तरह से चलने नहीं देना चाहते। ऐसी स्थिति के लिए कोई बीच का रास्ता नहीं है इसलिए उन्हें संसद में चर्चा के लिए तैयार होना होगा। नरोदा पाटिया दंगा मामले में टिप्पणी करने के लिए कहे जाने पर सिब्बल ने कहा, नफरत के बीज गुजरात में बोए गए थे। सिब्बल यहां राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने आए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 1, 2012, 19:57