Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 14:51
नई दिल्ली : साल 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की राष्ट्रीय साक्षरता दर 74 प्रतिशत है। हालांकि राष्ट्रीय औसत से कम साक्षरता दर वाले राज्यों को विशेष मदद देने की सरकार की कोई योजना नहीं है।
लोकसभा में शिवराम गौडा और भीष्म शंकर के एक प्रश्न के लिखित उत्तर में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की राष्ट्रीय साक्षरता दर 74 प्रतिशत है जिसमें पुरूष साक्षरता दर 82.14 प्रतिशत और महिला साक्षरता दर 65.46 प्रतिशत है।
मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय औसत से कम साक्षरता दर वाले राज्यों को विशेष मदद देने की कोई योजना नहीं है। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में शैक्षणिक रूप से पिछड़े जिले और जिन जिलों में महिला प्रौढ साक्षरता दर 50 प्रतिशत से कम है और जो इलाके वामपंथी चरमपंथ से प्रभावित है। ये क्षेत्र साक्षर भारत के दायरे में आने के पात्र है।
उन्होंने कहा कि देश में साक्षरता को बढ़ाने के लिए सरकार ने नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार कानून और साक्षर भारत योजना शुरू की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 14:51