Last Updated: Friday, December 14, 2012, 09:08

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
नई दिल्ली : पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक दो दिवसीय भारत दौरे के मद्देनजर शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। जानकारी के अनुसार, मलिक शनिवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलेंगे, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की उनकी ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मलिक और प्रधानमंत्री की मुलाकात शनिवार सुबह के लिए तय कर दी है। शुक्रवार को दोपहर बाद दिल्ली पहुंच रहे मलिक के साथ 15 सदस्यीय शिष्टमंडल एवं पांच सदस्यीय पाकिस्तानी मीडिया आएगा। पहले उनके शिष्टमंडल में नौ सदस्यों के आने की योजना थी।
सूत्रों ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिव शंकर मेनन से भी मलिक की मुलाकात शनिवार को ही होगी । मलिक शनिवार को ही दोपहर बाद पाकिस्तान रवाना हो जाएंगे।
बहरहाल, सूत्रों ने यह भी कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की पाकिस्तानी पक्ष की गुजारिश विदेश मंत्रालय ने नामंजूर कर दी है। मलिक अपनी पत्नी और एक शिष्टमंडल के साथ आज दोपहर दो बजे पालम तकनीकी हवाई अड्डे पहुंचेंगे। शिष्टमंडल में पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारी भी शामिल होंगे। शाम पांच बजे आधिकारिक स्तर की वार्ता होगी जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की मौजूदगी में एक संयुक्त बयान जारी किए जाने की संभावना है।
उधर, 14 दिसंबर को भारत के दौरे पर आ रहे रहमान मलिक की यात्रा योजना में आगरा और अजमेर को शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि मलिक ने अपने दौरे के दौरान कई भारतीय नेताओं से मुलाकात की इच्छा जाहिर की है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मलिक के दौरे के दौरान आगरा या अजमेर जाने की उनकी चाहत की तस्दीक नहीं की गई है। मलिक भारत के गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के साथ भारत-पाक के बीच नया उदार वीजा समझौता लागू कराएंगे।
First Published: Friday, December 14, 2012, 09:08