Last Updated: Monday, December 31, 2012, 20:56
नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह भारत में बढ़ती सामूहिक बलात्कार की घटनाओं को लेकर बेहद चिंतित है । साथ ही उसने कहा कि देश में महिलाओं और लड़कियों के संबंध में विचारों में बदलाव आना चाहिए ।
पैरा-मेडिकल छात्रा के सामूहिक बलात्कार और मौत की आलोचना करते हुए यूनिसेफ की भारत शाखा ने कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि भारत में प्रत्येक तीन में से एक बलात्कार पीड़िता बच्ची है ।
यूनिसेफ ने कहा कि महिलाओं और लड़कियों के प्रति विचारों में बदलाव लाने की आवश्यकता है । भारत में यूनिसेफ के प्रतिनिधि लुइस-जॉर्ज आर्सेनल्ट ने कहा कि प्रति वर्ष शिशुओं सहित 7,200 बच्चे बलात्कार के शिकार होते हैं । यदि बात बलात्कार के साथ जुड़े कलंक के बारे में की जाए तो यह सिर्फ एक छोटा हिस्सा होगा ।
भारत में संयुक्त राष्ट्र की स्थाई समनव्यक लिज ग्रांडे का कहना है कि हम पूरे भारत में बलात्कार मामलों की संख्या और महिलाओं के खिलाफ बड़े स्तर पर हो रही हिंसा को लेकर काफी चिंतित हैं । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 31, 2012, 20:56