Last Updated: Monday, July 22, 2013, 14:25
नई दिल्ली : रासायनिक टैंकर एमवी कॉटन को समुद्री लुटेरों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। अब यह भारतीय चालक दल के सदस्यों के नियंत्रण में है। चालक दल के सभी 20 सदस्य भी सुरक्षित हैं। संदिग्ध लुटेरों ने इसे पिछले सप्ताह गैबन के तट से अगवा कर लिया था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा कि एमवी कॉटन चालक दल के सदस्यों के नियंत्रण में है। एमवी कॉटन के चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।
समझा जाता है कि तुर्की के इस टैंकर को रविवार को समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था, जब वह गुआना की खाड़ी में लंगर डालने की प्रतीक्षा कर रहा था। इसके मालिकों का रविवार देर रात जहाज के चालक दल के सदस्यों से संपर्क टूट गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 22, 2013, 14:25